Prayagraj: दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर, जुरासिक पार्क की थीम वाले पंडाल पर टिकी सबकी निगाहें

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस साल दुर्गा पूजा के दौरान जुरासिक पार्क की थीम पर एक अनोखा पंडाल बनाया जाएगा, आयोजकों का कहना है कि विजिटरों को लुभाने के लिए पंडाल में डायनासोर, एनाकोंडा, ड्रैगन और पाइथन के आदमकद कट-आउट लगाने की तैयारी चल रही है।

खास बात यह है कि जुरासिक पार्क थीम वाले पंडाल को बनाने के लिए कोलकाता से कारीगरों को बुलाया गया है, पिछले दो महीने से वो इस काम में लगे हुए हैं।

प्रयागराज में इस पंडाल को बनाने के लिए आयोजकों ने करीब छह से सात लाख रुपये का निवेश किया है, आयोजकों को उम्मीद है कि इस साल दुर्गा पूजा समारोह में आने वाले विजिटरों और आम लोगों के लिए ये पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा।

नगर दुर्गा पूजा समिति सचिव विक्की यादव ने कहा कि “जो मेरा पंडाल बन रहा है वो जुरासिक पार्क बन रहा है। इसमें ड्रैगन रहेंगे, एनाकोंडा रहेंगे, अगर रहेंगे। इस टाइप का थीम बनाया जा रहा है। इसमें पत्ते का काम रहेगा, सुपारी का पेड का एक होता है उसका काम रहेगा। इसमें बहुत बारीक, बारीक काम है। कुछ रुई का काम है। इसकी हाईट जाएगी 45 फीट और इसमें हमारे जो कारीगर लगे हैं। कम से कम 20 से 25 कारीगर लगे हुए हैं। ये हमारा पंडाल छह से सात लाख के बजट में पंडाल बन रहा है हमारा।”

लक्खीकांत महापद्रो, कारीगर “बड़ी बात है कि कलकत्ता से यहां कारीगर आए हैं और जुरासिक पार्क थीम में हो रहा है। कम से कम दो महीने पहले से काम शुरू हुआ और ये खत्म होगा दुर्गा पूजा के दो दिन पहले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *