PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में यूएनजीए में फ्यूचर समिट के इतर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दूसरे फेज में न्यूयॉर्क में हैं, जहां उन्होंने ग्लोबल कॉन्फ्लिक्ट पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र की फ्यूचर समिट को संबोधित किया।
इससे पहले उन्होंने यहां फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की और गाजा के मानवीय हालात पर गहरी चिंता जताई। साथ ही इस रीजन में जल्द शांति और स्थिरता लाने के लिए समर्थन दिया।
वे विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेने के बाद शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की।
मोदी नेलॉन्ग आइलैंड में ‘मोदी एंड यूएस’ मेगा कम्युनिटी इवेंट में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हजारों लोगों को संबोधित किया था। उन्होंने एक गोलमेज सम्मेलन में अमेरिका के टॉप टेक लीडरों और सीईओ के साथ भी बातचीत की। बाद में उन्होंने वर्ल्ड लीडरों के साथ भी द्विपक्षीय चर्चा की।