Delhi: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र इलाके में स्वरूप विहार के लोगों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, लगातार पानी भरे रहने से इलाके के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हालात इस कदर खराब हैं कि लोगों को पानी के बीच से ही गुजरना पड़ता है।
स्कूल जाने वाले बच्चों को मजबूरी में घर से बाहर निकलना पड़ता है लेकिन गंदे पानी की वजह से उनके बीमार होने का खतरा बना रहता है, लोगों का कहना है कि तमाम शिकायतों के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
लोगों का कहना है कि पानी भरा रहने की वजह से आपातकालीन परिस्थतियों में एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी उनके घरों तक नहीं पहुंच पाती हैं, इससे जान का खतरा और बढ़ जाता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “हम पिछले दो सालों से जलजमाव से जूझ रहे हैं, हालांकि गर्मियों के दौरान ये थोड़ा बेहतर होता है, लेकिन मानसून के दौरान हालत काफी खराब हो जाती है। हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे बच्चे थक जाते हैं और कई बीमारियां फैल रही हैं। बुजुर्ग गिरते रहते हैं और अक्सर उनके हाथ-पैर टूट जाते हैं। उन्हें अस्पताल ले जाने की कोई सुविधा नहीं है और भी कई समस्याएं हैं।