Jammu: वोटिंग से पहले एलओसी के पास मेंढर और राजौरी में बढ़ाई गई सुरक्षा

Jammu: जम्मू-कश्मीर के मेंढर विधानसभा सीट पर चुनाव तैयारियां जोरों पर हैं। यहां 25 सितंबर को दूसरे दौर में वोटिंग होगी, चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मेंढर पाकिस्तान के साथ एलओसी के करीब है, इसलिए वहां करीब सौ पोलिंग बूथ को संवेदनशील करार दिया गया है, वहां सुरक्षित वोटिंग के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

राजौरी विधानसभा सीट पर भी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, सुरक्षित चुनाव के लिए सुरक्षा कर्मचारी लगातार सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं और छतों पर तैनात हैं। लोगों का कहना है कि मजबूत सुरक्षा बंदोबस्त से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्हें वोटिंग के दिन बिना डर और भय के बड़ी संख्या में बाहर निकलकर वोट देने की प्रेरणा मिल रही है।

मेंढर और राजौरी उन 26 विधानसभा सीट में शामिल हैं, जहां 25 सितंबर को दूसरे दौर में वोट डाले जाएंगे, 90 सीट वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए तीन दौर में वोटिंग हो रही है, वोटिंग का आखिरी दौर एक अक्टूबर को है। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

एआरओ राहुल बसोत्रा ने कि “मेंढर के 142 हमारे पोलिंग स्टेशन हैं तो यहां कि टोपोग्राफी को देखते हुए, पास्ट हिस्ट्री को देखते हुए और काफी सारे फैक्टर जो होते हैं सिक्योरिटी एक्सपेक्ट को नजर में रखते हुए हमने 94 पोलिंग स्टेशन को क्रिटिकल डिक्लेयर किया है। ये जो 94 पोलिंग स्टेशन हैं हमारे 142 में से यहां हमारी जो डिप्लॉयमेंट जो रहती है वो ज्यादा रहती है दूसरे पोलिंग स्टेशन से, तो इसी एक्सपेक्ट को देखते हुए हमने ये किया है। क्योंकि आपको पता है कुछ पोलिंग स्टेशन जो हैं कॉस द ऑफेंस भी हैं। ये सारी चीजें मद्देनजर रखते हुए भी सारा जो है इलेक्शन का जो प्लान हैै, ट्रांसपोर्ट प्लान हो गया, सिक्योरिटी प्लान हो गया ये सारा जो है वो वर्कआउट किया गया है।”

इसके साथ ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि “इलेक्शन हो रहे हैं और सब ठीक-ठाक, हमारी जो फोर्स है ठीक-ठाक है, हमारी जो पुलिस है ठीक-ठाक है, हमारा जो काम ठीक चल रहा है, खासकर मैं अगर सिक्योरिटी की बात करूं, तो सिक्योरिटी हमारी बहुत अच्छी है। जगह-जगह पर हमारे जवान खड़े हैं, इंशाअल्लाह हमारी सिक्योरिटी का बंदोबस्त अच्छा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *