Rhea Singha: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित शानदार ग्रैंड फिनाले में रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीत लिया है, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की जज और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने रिया सिंघा को क्राउन पहनाया, ग्रैंड फिनाले राजस्थान के जयपुर में हुआ था।
फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रविवार को कहा कि मिस यूनिवर्स इंडिया का मतलब सिर्फ ताज जीतना नहीं बल्कि जिम्मेदारियां लेना भी है, रौतेला जयपुर में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में जजों में से एक हैं।
उर्वशी रौतेला ने कहा कि “सबसे पहले मैं शुक्रगुजार हूं कि 2021 मैं इतिहास की सबसे युवा जज बनी थी मिस इंडिया में। जहां पर मैंने इजराइल के प्रधानमंत्री को भगवत गीता भी गिफ्ट की थी और 2024 में दोबारा मैं जज बनकर लौटी हूं मिस यूनिवर्स इंडिया में। मैं उन सभी मेंटर की बहुत ज्यादा शुक्रगुजार हूं, शुरूआत से जिन्होंने मुझे ट्रेंड किया। मिस वर्ल्ड जायना हेडन की, सुष्मिता सेन की और लारा दत्ता की। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं। उनकी वजह से मैं हूं, कभी अपने गुरु को नहीं भूलना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि “मिस यूनिवर्स केवल ताज जीतना नहीं है, उसके आगे बहुत सारी जिम्मेदारियां भी होती हैं। मुझे लगता है कि किसी लड़की के लिए ये पूरा पैकेज है। एक अच्छे दिल के साथ सुंदरता, ये सारे फैक्टर होते हैं। मिस यूनिवर्स केवल ताज जीतना नहीं है, उसके आगे बहुत सारी जिम्मेदारियां भी होती हैं। मुझे लगता है कि किसी लड़की के लिए ये पूरा पैकेज है। एक अच्छे दिल के साथ सुंदरता, ये सारे फैक्टर होते हैं।”