Test Match: भारत-बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट, तीसरे दिन शतक के साथ पंत के कमबैक से फैन खुश

Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट मैच में जोरदार वापसी करने और शानदार शतक बनाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी से फैन जोश में हैं। उन्होंने दूसरी पारी में बेहतरीन खेल दिखाने वाले शुभमन गिल की बल्लेबाजी की भी तारीफ की और उम्मीद जताई कि वे आने वाले मैचों में भी लगातार अच्छा खेल दिखाएंगे।

ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 109 रन बनाए जबकि शुभमन गिल 119 रन बनाकर नॉटआउट पवेलियन लौटे। दोनों ने ऐसे वक्त मोर्चा संभाला जब भारत के टॉप तीन बल्लेबाज सिर्फ 67 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। पंत और गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई।

कई फैन का मानना है कि एक बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा बेहतर हैं। कई फैन बड़े कार हादसे के बाद मैदान पर दमदार वापसी करने के ऋषभ पंत के मजबूत हौसले की तारीफ करते भी दिखे। वे इसे लोगों के लिए मिसाल बताते हैं।

फैन का मानना है कि पंत और गिल जैसे यंग टैलेंट की मौजूदगी में टीम इंडिया का भविष्य सुनहरा दिखता है, उनके मुताबिक टीम में कई और ऐसे युवा खिलाड़ी है जिनकी वजह से आने वाले वक्त में टीम इंडिया ऐसी नंबर वन टीम बन सकती है जिसे हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन जैसा होगा।

फैंस का कहना है कि “ऋषभ पंत को वापस एक्शन में देख कर बहुत उत्साहित हूं। ये उनकी बहुत अच्छी वापसी है और वे एमएस धोनी के बराबर हैं, एक विकेटकीपर के रूप में छह शतक, अश्विन ने भी छह शतक बनाए, उनके लिए भी बड़ी उपलब्धि। बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी कंडीशन है। पहले में पारी में शुभमन निराश थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने वापसी की जिसे चेपॉक की भारी भीड़ में देखना बहुत रोमांचक था।”

“मुझे लगता है कि पंत को जो कुछ भी झेलना पड़ा उसके बाद उन्हें मैदान पर वापस देखना बेहद शानदर है। उन्होंने बहुत लचीलापन दिखाया, गिल ने भी शतक बनाया, इसलिए उनके लिए वास्तव में खुश हूं। सबसे पहले ये ऋषभ पंत की एक बहुत ही प्रेरणादायक वापसी है, उस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे, लेकिन उन्हें इस तरह का प्रदर्शन करते हुए देखना वाकई बहुत अच्छा है, साथ ही शुभमन गिल को भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले सालों में वे दिल्ली के बाहर कुछ मायनों में चेपॉक को अपना घरेलू मैदान बनाएंगे।”

“शुभमन गिल भारत के लिए बड़ा टैलेंट हैं, उन्होंने आज एक अच्छा शतक बनाया और ये पारी शानदार थी, उन्हें बस लगातार बने रहने की जरूरत है। अगर वे इसी तरह लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहते हैं तो ये भारत के लिए बहुत अच्छा होगा। हमारे पास कई और बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं जो ऐसी नंबर वन टीम बना सकते हैं जिसे मैदान पर हराना नामुमकिन होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *