CM Shinde: सीएम एकनाथ शिंदे ने इंटरनेशनल कोस्टल डे के मौके पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया

CM Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इंटरनेशनल कोस्टल डे 2024 के मौके पर मुंबई के जुहू में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पर्यावरण जागरूकता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित इस कार्यक्रम में लोकल कम्युनिटी और छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, तटीय सफाई के हिस्से के रूप में, स्थानीय स्कूलों के छात्र गिरगांव चौपाटी पर एकत्र हुए, कूड़े को उठाने और उसे कचरा बैग में रखने में सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस आयोजन का मकसद युवाओं में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना और भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि “आज इंटरनेशनल कोस्टल डे के अवसर पर मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं सबको देता हूं और जैसे 17 तारीख से स्वच्छता ही सेवा है ये अभियान शुरू हुई ये दो अक्टूबर तक शुरू रहेगा। लेकिन सिर्फ यह 15 दिन का ही अभियान नहीं ये लगातार चलने वाला अभियान है। आपको पता है कि डिप क्लीन ड्राइव मुंबई में शुरू हुआ।

इसके साथ ही कहा कि पूरे महाराष्ट्र में डिप क्लीन ड्राइव शुरू हो गया है, इसकी वजह से ये पॉल्यूशन भी कम हुआ है लोगों में अवेयरनेस आई है। काफी एनजीओ हैं, यहां के नागरिक हैं इसमें शामिल होते हैं और ये जो स्वच्छ भारत अभियान 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने शुरू किया उस वक्त कई लोगों ने टीका-टिप्पणी की थी ये इवेंट है, लेकिन आज हम देखते है कि क्या इंपेक्ट है उसका , क्या परिणाम है ये आज हम पूरे भारतवर्ष में देखते हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *