Online vaccine: तीसरी मोदी सरकार के पहले 100 दिनों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि विस्तारित आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) में 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को शामिल किया जाएगा, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो।
जे. पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में ऑनलाइन वैक्सीन प्रबंधन पोर्टल यू-विन लॉन्च करेंगे, जो वर्तमान में पायलट आधार पर चालू है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में लॉन्च होने वाली विस्तारित योजना से लगभग 4.5 करोड़ घरों में अनुमानित छह करोड़ नागरिकों को फायदा होगा, उन्होंने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान कई उपलब्धियां भी गिनाईं।
जे. पी. नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री “इन सारे को ट्रेक करने के लिए एक पोर्टल यू-विन पोर्टल बनाया गया है और इस यू-विन पोर्टल में हम और ये पोर्टल 11 रीजनल लैंग्वेज में वर्क करेगा और इसे कभी भी एक्सेस किया जा सकता है। किसी को भी टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकेगा।”
“उसका पॉयलट प्रोग्राम कर लिया गया है । लगभग 22 लाख लोगों को पॉयलट प्रोजेक्ट हम लोगों ने इसलिए किया था क्योंकि ये हमारा जो पोर्टल है ये सारे ग्लिचिस को मीटआउट करता है की नहीं। इसलिए इसको किया गया था। इसमें हमको सफलता मिल गई और इसको भी प्रधानमंत्री जी लॉन्च करेंगे अक्टूबर महीनें में। हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।”