IPhone 16: महाराष्ट्र के मुंबई में आईफोन 16 सीरीज़ की बिक्री शुरू होते ही एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी। लोगों में इसे खरीदने का काफी उत्साह दिखाई दिया, कुछ ग्राहक आईफोन 16 सीरीज पाने के लिए रात भर बाहर डेरा डाले रहे और स्टोर के ऑफिशियल इनोग्रेशन का इंतजार करते रहे, सभी उम्र के ऐप्पल उत्साही लोग स्टोर में आए।
प्रीमियम मोबाइल डिवाइस मेकर कंपनी एप्पल ने 20 सितंबर से आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। ये पहली बार है कि कंपनी आईफोन प्रो सीरीज़ को पिछले एडीशन की तुलना में कम कीमत पर बेच रही है। इस अहम वजह हालिया बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती है।
आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को करीब एक साल पहले 1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज कैपेसिटी में अवेलेबल होंगे। साथ ही आईफोन सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले साइज 6.3 इंच और 6.9 इंच है।
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज कैपेसिटी में अवेलेबल होंगे। ग्राहकों का कहना है कि “रात में 12 बजे हम लोग टच हो गए आईफोन 16 प्रो मैक्स लेने। खासकर के वो डेजर्ट टाइटेनियम कलर आया है उसका बहुत ही क्रेज है, तो उसके लिए हम रात 12 बजे से खड़े हैं। आठ बजे तक हमको एंट्री मिली तो साढ़े सात-आठ घंटे हम लोग वेट किए सिर्फ एक फोन के लिए आप लोग देख सकते हैं कितना मतलब अगर किसी को कोई कलर पसंद होता है तो कलर के लिए इंसान खड़ा रहता है। हम लोग रिसर्व कराके आए बाकी जनरल लोग भी हैं जो काफी सारे लोग खड़े हैं।”
इसके साथ ही कहना है कि “जब मैंने इसे देखा तो यह बिल्कुल वर्थ इट है। मैं इस फोन के लिए बेहद उत्साहित हूं। बॉक्स में केबल, सिम कार्ड टूल और फोन है। इसमें ऐप्पल इंटेलिजेंस होगा जिसे रोल आउट किया जाएगा और यह एआई सेक्टर में अनबीटेबल फीचर होगा और मैंने अभी तक नया कैमरा बटन आजमाया नहीं है, ये अद्भुत होगा।”