Politics: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार 3.0 के 100 दिनों में 10 नए इनिशिएटिव लिए गए हैं, उन्होंने कहा कि यह इनिशिएटिव सहकारी क्षेत्र को परिपूर्ण बनाने में बड़ा योगदान देंगे।
अमित शाह नई दिल्ली में मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, अमित शाह के साथ केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन समेत कई लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “तीन साल में लगभग अब तक 60 नए इनिशिएटिव लिए गए हैं और मैं मानता हूं कि ये 100 दिन में हमने जो 10 इनिशिएटिव लिए हैं वो 10 इनिशिएटिव सहकारिता क्षेत्र को परिपूर्ण बनाने में बहुत बड़ा योगदान देंगे। इसमें से तीन आज इसी मंच से अभी एक प्रकार से सार्वजनिक किए हैं। दो लाख प्राथमिक डेयरी मत्स्य सहकारी समितियां और पैक्स इन तीनों का संयुक्त एक उपबंध बना कर हमने देश भर में भेजा था, देश की राज्य की सरकारों ने इसे स्वीकार किया है।”