Chess Olympiad: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में भारतीय पुरुष और महिला टीमों का 45वें शतरंज ओलंपियाड में विजय अभियान जारी है। ग्रैंडमास्टर आर. वैशाली और वंतिका अग्रवाल के शानदार खेल की बदौलत भारतीय महिला टीम ने जॉर्जिया को हरा दिया, वर्ल्ड चैंपियनशिप के चैलेंजर डी. गुकेश ने सातवें दौर में पुरुषों की टीम को चीन पर जीत दिलाई।
वैशाली और वंतिका ने लैला जवाखिश्विली और बेला खोतेनाश्विली के खिलाफ जीत दर्ज की। भारतीय महिलाओं ने सेकेंड सीडेड जॉर्जिया को 3-1 से हराया, जबकि पुरुषों ने चीन पर 2.5-1.5 से बढ़त बनाई।
डी हरिका को नाना डेगनिड्जे और दिव्या देशमुख के साथ ड्रा करना पड़ा। उन्हें नीनो बत्सियाश्विली ने आगे बढ़ने से रोक दिया। वंतिका ने हालात को संभाला और महज एक मिनट में करीब 20 चालें खेलीं। उनके साथ भारत को सातवें दौर में जीत मिल गई।
ओपन वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने सफेद मोहरों से करीब पांच घंटे के खेल के बाद अंतिम गेम ड्रा किया, आर प्रज्ञानानंद ने चीन के यांगयी यू के खिलाफ काले मोहरों से तेज ड्रॉ खेला। चौथे बोर्ड पर पी. हरिकृष्ण का चीन के वांग यू के साथ मैच ड्रॉ रहा, अब सिर्फ चार दौर का खेल बचा है, अब तक भारतीय पुरुष और महिला टीमें 100 प्रतिशत स्कोर के साथ अच्छी हालत में हैं।