Politics: देश में वन नेशन वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज कैबिनेट में ऐतिहासिक निर्णय हुआ है, उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट को मान लिया गया है और वन नेशन वन इलेक्शन देश के हित में है वोटर के हित में है खर्चा कम होगा वोटर को सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि जब यह बिल सदन में आएगा तो बाकी पार्टियों इस बिल का समर्थन करेंगी और 2029 से इसको लागू करने का प्रस्ताव है।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “कैबिनेट ने बहुत ही एतिहासिक निर्णय किया है, पूर्व राष्ट्रपति की अनुशंसा पर जो रिपोर्ट आई थी उसको मंजूर किया है। वन नेशन वन इलेक्शन देश के हित में है वोटर के हित में है खर्चा कम होगा वोटर को सहूलियत होगी। अब आप देखिए अभी चुनाव हो रहा है कश्मीर में और हरियाणा में, दो महीने बाद महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होगा।
इसके साथ ही कहा कि फरवरी में दिल्ली का चुनाव है फिर आगे बिहार का चुनाव है फिर बाकी चुनाव होगा, यूपी का चुनाव होगा इससे काम सफर करता है खर्चा बहुत बचता है। पांच साल जिता दिया कम करिए देश के लिए। काफी चर्चा करने के बाद ये निर्णय हुआ है मैं उम्मीद करता हूं कि बाकी पार्टियों उसका समर्थन करेंगे और 2029 से इसको लागू करने का प्रस्ताव है।”
उन्होंने कहा कि “वो तो आगे होगा ना वो तो हर काम का विरोध करते हैं। जब एक बात तय हुआ है कि संसद में आएगा बिल के रूप में आएगा चर्चा होगी और प्रधानमंत्री ने कितनी बार आग्रह किया है कि देशहित के मामले में इस पर विपक्ष को समर्थन करना चाहिए।”