Jammu: 10 साल बाद जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मतदाता विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर निकले हैं, यहां बेरोजगारी लोगों के लिए अहम मुद्दा है। इसके अलावा कई और मुद्दे भी हैं, जिनका लोग समाधान चाहते हैं।
वोटरों का कहना है कि “वोट डालते समय हैं हमें वहां विकास चाहिए यहां बेरोजगारी है। मुकम्मल बेरोजगारी है, एमए-पीएचडी वाले वो तो चाय पीते हैं। चाय बेचते हैं बाजारों में, इसलिए हम वोट डालने के लिए आए हैं, हमें कुछ अच्छा मिले और क्या।।
वोटिंग सेंटर पर कई नौजवान भी है, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में 18 से 19 साल के करीब एक लाख 23 हजार नौजवान, 28 हजार से ज्यादा दिव्यांग और 85 साल से ज्यादा उम्र के करीब 16 हजार बुजुर्ग फर्स्ट फेज में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।