Jammu: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच मेंढर में चुनाव अधिकारियों ने बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों के लिए ‘होम वोटिंग’ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वोटरों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बुजुर्ग और दिव्यांग जनों के लिए घर से वोटिंग की सुविधा तीन दिन तक जारी रहेगी, ‘होम वोटिंग’ के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है। अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पहले फेज में 28,309 दिव्यांग और 85 साल से ज्यादा उम्र के 15,774 बुजुर्ग वोटर हैं। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर इमरान रशीद ने बताया कि “उसके लिए हमारी 60 पार्टी हैं, 60 कलस्टर पार्टी सुबह से ही छह बजे से हमारा ये प्रोग्राम शुरू हुआ। सात बजे से ही पार्टी रवाना कर दी गई हैं। अभी फिलहाल 30 से 35 पार्टियां डिस्पैच हो गईं हैं। जिसमें हमारे 764 टोटल वोटर हैं- 535 जो वो है 85 हैं और 229 वो हैं पीडब्ल्यूडी वोटर्स हैं। तो उसके लिए यहां से पार्टी रवाना हो गईं हैं, बीएलो यहां पर आए। पर्टीस के साथ टाइअप किया। सिक्योरिटी को देखते हुए सारी चीजेंं, सारा अरेंजमेंट करके पार्टी हमने यहां से डिस्पैच कर दी।”