Ganesh Chaturthi: दस दिन तक चलने वाले ‘गणेशोत्सव’ के समापन पर श्रद्धालुओं ने मुंबई के लालबागचा राजा में दर्शन किए, भीड़ को देखते हुए सड़कों पर बैरिकेड लगाए और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।
मुंबई में गणपति उत्सव के दसवें और आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन जुलूस के लिए 24,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए। अधिकारी ने कहा कि गिरगांव चौपाटी, दादर, बांद्रा, जुहू, वर्सोवा, पवई झील और मध द्वीप जैसे अहम विसर्जन जगहों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।
शहर में नौ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 40 पुलिस उपायुक्त और 56 सहायक पुलिस आयुक्त सहित 24,000 ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया। उन्होंने बताया, “कुछ सड़कों पर एंट्री बंद है, साथ ही कुछ रूट को वन-वे किया गया है, जबकि कुछ रूट बदल दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस सरकारी रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ भी कोऑर्डिनेटर कर रही है और विसर्जन के दिन पूरी रात लोकल ट्रेनें चालू रहेंगी, मुंबईकरों को इस दौरान सतर्क रहने को कहा है।