Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों की मांगों को मानते हुए घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा।
चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद बनर्जी ने कहा कि बातचीत ‘सफल’ रही और उनकी (डॉक्टरों) करीब ‘99 प्रतिशत मांगें मान ली गई हैं।’ आरजी कर अस्पताल मामले में अपने आवास पर आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने मीडिया को बताया कि कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर के नाम की घोषणा मंगलवार शाम चार बजे के बाद की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील भी की, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक काम बंद और प्रदर्शन जारी रहेगा। आंदोलनकारी डॉक्टरों में से एक ने कहा, “जब तक मुख्यमंत्री की तरफ से किए गए वादे पूरे नहीं हो जाते, हम अपना काम बंद करके स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम आरजी कर रेप-हत्या मामले के संबंध में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं।”
डॉक्टरों ने कहा कि वह सुनवाई के बाद एक बैठक करेंगे और अपना ‘काम बंद करने’ और प्रदर्शन पर फैसला करेंगे, ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास से लौटने के बाद डॉक्टर ‘स्वास्थ्य भवन’ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे, ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर मुख्यमंत्री और डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई थी।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि “यह इस की आंदोलन छोटी सी कामयाबी है, जो हमने आज 38वें दिन अचीव किया, सीएम को इस बात पर सहमत होना पड़ा कि कमीश्नर ऑफ पुलिस ने जस्टिस में रुकवट डाली है। कहीं न कहीं इस प्रक्रिया में उन्होंने रुकावट डाली है और उनका रेजिग्नेशन उन्हें निकालना एक्सेप्ट किया है।हम ये आंदोलन और भी आगे कंटीन्यू करेंगे।”