Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला में बारिश जारी रही, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) ने कहा कि बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में कुल 38 सड़कें बंद हो गई हैं और 11 पावर सप्लाई स्कीम भी बंद हो गई हैं।
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के छह जिलों में अलग-अलग जगहों पर आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया, मौसम कार्यालय ने भी 21 सितंबर तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है।
इस बीच राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी है, कसौली में शनिवार शाम से सबसे ज्यादा 53 मिमी बारिश हुई है। इस दौरान धर्मपुर में 26 मिमी, रेनुका में 20, चंबा में 11, करसोग में 10, कल्पा में 8.5, नाहन में 7.9, सराहन में छह और धर्मशाला और कांगड़ा में 5.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
एसईओसी के मुताबिक, कांगड़ा में अधिकतम 10 सड़कें बंद हैं, इसके बाद शिमला और मंडी में आठ-आठ, लाहौल और स्पीति में पांच, कुल्लू और किन्नौर में तीन-तीन और सिरमौर में एक सड़क बंद है।