Delhi Protest: आईपी यूनिवर्सिटी के छात्र ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दी, छात्रों का प्रदर्शन

Delhi Protest: दिल्ली के आईपी विश्वविद्यालय में 25 साल के एक छात्र ने खुदकशी कर ली, इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, बताया जा रहा है कि रविवार को हास्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकशी कर ली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में खुदकशी की सूचना मिली।

सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची, छात्र की पहचान बिहार में वैशाली के गौतम कुमार के रूप में हुई है, पुलिस ने बताया कि वह आईपी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में एमबीए फर्स्ट ईयर का छात्र था। उसने हॉस्टल की 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकशी कर ली, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीडीयू अस्पताल में भेजा गया है, पूछताछ और मामले की जांच की जा रही है।

मरने वाले छात्र के परिवार ने कहा कि घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने फौरन कोई कार्रवाई नहीं की। मृतक गौतम के भाई गौरव ने कहा कि “मेरे भाई ने सुसाइड कर लिया उसने। अभी तक हमें किसी ने यह इन्फॉर्म नहीं किया कि जिंदा है, मर गया है, क्या हुआ है, अभी तक किसी का कॉल नहीं आया है सर। मैंने वॉर्डन को 50 कॉल किया है सर। 50 कॉल मेरे कॉल लॉग में है सर, 50 कॉल किया है। कुछ रिसीव नहीं किया है सर। व्हाट्सएप दिखा सकता हूं उसने क्या किया है। मैं अभी दिखाना नहीं चाहता हूं जब भी देखना होगा मेरे से पूछिएगा मैं दिखाता हूं, उसने क्लीयर लिखा है वॉर्डन मेरे पर प्रेशर बना रहा है, जबरदस्ती फसा रहा है।”

पिता विनोद कुमार ने कहा कि “स्टडी रूम में जाकर पुस्तकालय में जाकर लाइब्रेरी में जाकर रोज पढ़ता था, घंटों रहता था और कई बच्चे बोल रहे हैं अभी महीनों नहीं गुजरे हैं एडमिशन कराए हुए , कण-कण के बारे में अभी कुछ पता भी नहीं है कहां क्या हैं नए बच्चा जिसका एक महीने पहले एडमिशन हो सकता है उसको जानबूझ कर ऐसा किया गया। हमारी बात हुई है उससे पूछा कि पापा आपकी तबीयत कैसी है, मम्मी से बात हुई है। अचानक छह बजे के आस पास उसका मैसेज जाता है या मैसेज कर दिया जाता है कि पापा सुसाइड करने जा रहा हूं, वॉर्डन की वजह से आत्महत्या करनी पड़ रही है, पता नहीं किस कारण से।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *