Hockey: हॉकी इंडिया ने 15 सितंबर से नौ अक्टूबर तक होने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 33 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की, यह शिविर बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के परिसर में लगेगा। ये शिविर 11 से 20 नवंबर तक बिहार के नवनिर्मित राजगीर स्टेडियम में खेली जाने वाली महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की तैयारी की शुरुआत होगी।
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय महिला कोचिंग शिविर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी तैयारियों में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह शिविर हमें उन क्षेत्रों पर काम करने का मौका देगा जिनमें सुधार की जरूरत है। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार राजगीर में आयोजित की जा रही है। ये हमारी टीम के लिए घरेलू सरजमीं पर अपना वेस्ट प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है।
उन्होंने कहा कि हम अपने कौशल, फिटनेस, ‘टीम वर्क’ को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारतीय महिला टीम ने पिछली बार एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 सत्र में हिस्सा लिया था. जिसमें उसने अर्जेंटीना, बेल्जियम, जर्मनी और ब्रिटेन जैसी टीमों का सामना किया था, कप्तान सलीमा टेटे और उप-कप्तान नवनीत कौर के नेतृत्व में तथा हरेंद्र के मार्गदर्शन में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था।