Bollywood: एक्ट्रेस करीना कपूर खान-स्टारर “द बकिंघम मर्डर्स” ने पहले दिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर 1.62 करोड़ की कमाई की। सिनेमाघरों में रिलीज हुई मर्डर मिस्ट्री हंसल मेहता डायरेक्टिड है और करीना के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है।
“द बकिंघम मर्डर्स” को प्रोड्यूस्ड भी बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स के तहत एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया है। यूके बेस्ड, फिल्म में करीना जसमीत भामरा उर्फ जस की भूमिका निभा रही हैं, जो एक पुलिसकर्मी हैं जो अपने बच्चे की मौत पर शोक मना रही है, जिसे एक लापता बच्चे की जांच का काम सौंपा गया है।
‘द बकिंघम मर्डर्स’ मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें करीना ने ‘जसमीत भामरा’ का किरदार निभाया है, जो कि एक जासूस हैं और एक बच्चे की तलाश में लगी होती हैं। ये कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। इसमें ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी हैं।