Diamond League: भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खिताब से एक सेंटीमीटर से चूक गए और शनिवार को फाइनल में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ लगातार दूसरी बार सेकेंड पोजीशन पर रहे। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 साल के चोपड़ा ने 2022 में ट्रॉफी जीती थी और पिछले साल दूसरे नंबर पर रहे थे।
उन्होंने तीसरे प्रयास में बेस्ट थ्रो फेंका, लेकिन विजेता एंडरसन पीटर्स के 87 . 87 मीटर से एक सेंटीमीटर पीछे रह गए, दो बार के विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के पीटर्स ने पहली ही कोशिश में शानदार थ्रो फेंका।
जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे, चोपड़ा का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जबकि सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.49 मीटर है। उन्होंने अपने छह प्रयास में भाले को 86.82 मीटर, 83.49 मीटर, 87.86 मीटर, 82.04 मीटर, 83.30 मीटर और 86.46 मीटर की दूरी तक फेंका।
टॉप तीन में रहे खिलाड़ी सात खिलाड़ियों के फाइनल के दौरान पूरे समय इसी क्रम मे रहे, डायमंड लीग चैंपियन बनने पर पीटर्स को डायमंड लीग ट्रॉफी और 30 हजार डॉलर मिले। फाइनल में दूसरे नंबर पर रहने के लिए चोपड़ा को 12 हजार डॉलर मिले, इसके साथ ही 14 चरण के बाद डाइमंड लीग और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स सत्र का भी अंत हो गया।