Jammu: जम्मू-कश्मीर में आया बदलाव किसी सपने से कम नहीं है- पीएम मोदी

Jammu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक बड़ी रैली के जरिए बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस आर्टिकल 370 को वापस लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब होगा कि ये तीन खानदान मिलकर पहाड़ी समाज का आरक्षण फिर छीन लेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि 35ए वापस आई तो माताओं-बहनों के हक पर वही पुरानी पाबंदी लग जाएगी, प्रधानमंत्री मोदी की रैली इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाने के लिए है। चिनाब घाटी के तीन जिलों – डोडा, किश्तवाड़ और रामबन – की आठ विधानसभा सीटों के लिए 18 सितंबर को वोट डाले जाएंगे।

बीजेपी जम्मू डिवीजन की सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पिछले जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस आर्टिकल 370 को वापस लाना चाहते हैं। आपके लिए इसका क्या मतलब क्या होगा? इसका मतलब होगा कि ये तीन खानदान मिलकर पहाड़ी समाज का आरक्षण फिर छीन लेंगे। जम्मू कश्मीर में अनेक लोगों को वोटिंग का जो हक मिला है, वो भी छीन लिया जाएगा। 35ए वापस आई तो माताओं-बहनों के हकों पर वही पुरानी पाबंदी लग जाएगी। आप याद रखिए, इनके घोषणापत्र लागू हुए तो फिर स्कूल जलने लग जाएंगे, फिर बच्चों के हाथ में पत्थर होंगे, फिर हड़तालें होंगी, फिर कारोबार पर ताले लगेंगे, नौजवान बेरोजगार घूमेंगे। क्या आप इनको वो खौफनाक दिन वापस लाने देंगे क्या”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *