Mathura: बारिश से मथुरा बदहाल, नगर निगम और प्रशासन के दावों की खुली पोल

Mathura: उत्तर प्रदेश में मथुरा के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिल रही, तीर्थ नगरी में लगातार तीसरे दिन जोरदार बारिश हो रही है, शहर की सड़कें पानी में डूबी हुई हैं, दिल्ली जाने वाले राजमार्गों पर भी पानी भर गया है।

लगातार पानी में चलने से गाड़ियां खराब हो रही हैं। लोगों की शिकायत है कि वे अपने ऑफिसों तक नहीं पहुंच पा रहे। लोग बदहाली के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि तीन दिन से पानी में डूबी सड़कें काम में उनकी कोताही की गवाह हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को बारिश से जुड़े हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। एलर्ट में 48 घंटे तक तेज बारिश की चेतावनी दी गई थी।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि “बहुत ज्यादा समस्या है यहां पर पानी की तीन-तीन फुट पानी है यहां पर। गाड़िया बंद हो गई, ऑटोरिक्शा मिल नहीं रही। हम लोगों को काम पर पहुंचना है कैसे पहुंचे चारों तरफ पानी के गड्ढे हैं। मेरी गाड़ी बंद हो गई। मैं गाड़ी लेके खड़ा हुआ हूं।मेरी 500 रुपये की मेहनत का नुकसान हो जाएगाष। मैं क्या कह सकता हूं, सरकार और प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए – यहां इतना पानी भर गया है कि निकलना मुश्किल हो रहा है।”

इसके साथ ही लोगों का कहना है कि “यहां घुटनों से ऊपर पानी है और इससे काफी दिक्कतें हो रही हैं, यहां काफी पानी है और आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है, कोई निकल नहीं पा रहा है। सब वाहन रूके हुए है इधक से उधर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *