Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं, संगम शहर में सुरक्षा बंदोबस्त का जिम्मा एक एसएसपी को सौंपा गया है, महीने भर चलने वाले धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण महाकुंभ में रोजाना लाखों श्रद्धालुओं के आने के आसार हैं।
मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा के लिए एआई संचालित उपकरणों समेत कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, महाकुंभ मेला हर 12 साल पर भारत के चार शहरों में से एक में आयोजित होता है। ये हैं- प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन।
इस दौरान लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं। माना जाता है कि मेले के दौरान नदियों में डुबकी लगाने से पाप दूर होते हैं और मुक्ति या मोक्ष मिलता है। प्रयागराज के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि “विशेष धर्मगुरु आते हैं जो सामान्य कुंभ में नहीं आते हैं। इसके वजह से साथ ही साथ जो भी जियो पॉलिटिकल सिनेरियो हैं ऐसे आयोजनों का पहले से ही सुरक्षा का ध्यान रखना पड़ता है। उसको देखते हुए हम कई सारी योजनाएं अभी बनाने को हैं। इसमें की तमाम जो एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स हैं, जो सभी विशेष जनों के रहने के स्थान हैं। हमारे जो घाट हैं, जो हमारे संस्थान हैं उन सबकी और साथ ही साथ हमारे जो महत्पूर्ण व्यक्ति हैं उनकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।”
इसके साथ ही कहा कि “कुछ टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट जो हुए हैं फेशियल रिकॉग्निशन, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन, इन सब का उपयोग करते हुए हम लोग उसका जो रिजल्ट है और फलदायी बनाएंगे। एआई की विगत एक-दो वर्षों में काफी टेक्नोलॉजी में वृद्धि हुई है। इसका पूरा उपयोग किया जाएगा, ना सिर्फ भीड़ के मैनेजमेंट के लिए बल्कि जो असमाजिक तत्व हैं, अपराधिक तत्व हैं, आतंकी तत्व हैं, उनकी पहचान के लिए और उन्हें रोकने के लिए एआई का भरपूर प्रयोग किया जाएगा।”