Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी में जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को गिराने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की बौछार की, प्रदर्शनकारियों ने शुरुआत में मंडी बाजार मार्च निकाला और सेरी मंच पर धरने पर बैठ गए, उसके बाद जब वो मस्जिद की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका और स्थिति को संभालने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
मंडी प्रशासन ने हिंदू संगठनों के मार्च को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की थी, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बे के जेल रोड की मस्जिद के अवैध हिस्से को खुद ही गिरा दिया था। बताया जा रहा है कि विवादित मस्जिद पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी है, इस कारण से पीडब्ल्यूडी और नगर निगम दोनों ने मस्जिद प्रबंधन को नोटिस दिया था।
एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि कुछ संगठनों ने यहां इकट्ठा होना है, लेकिन उसके संबंध में हमें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, हमें कुछ अलग-अलग माध्यम से मालूम पड़ा है कि अलग-अलग संगठनों ने कॉल ली है।उस चीज को देखते हुए हमने यहां तैयारी की है। हमें लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना है, किसी तरह की वायलेशन नहीं होने देनी है। अगर कोई पीसफुली आकर कुछ चाहता है, तो वो बात ठीक है लेकिन हम लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करेंगे।मंजी शहर में हमारी 300 के करीब फोर्स लगी है, नाकेबंदी की बात करें तो हमने मंडी सिटी के एंट्रेंस पर नाकेबंदी लगाई है।