ISSF World Cup: रिदम सांगवान सीजन के आखिरी आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो इवेंट में उतरने वाली अकेली भारतीय होंगी जबकि दो ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक के बाद तीन महीने का ब्रेक दिया गया है, भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने गुरुवार को 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की । टूर्नामेंट राइफल, पिस्टल और शॉटगन वर्ग में कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर 13 से 18 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
टीम में पेरिस ओलंपिक खेलने वाले नौ सदस्य शामिल हैं, मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था । एनआरएआई महासचिव सुल्तान सिंह ने कहा कि हमने आईएसएसएफ विश्व कप के लिए मजबूत टीम उतारी है । पेरिस ओलंपिक के बाद टीम से उम्मीदें काफी बढ़ी है।
भारतीय टीम:
एयर राइफल पुरूष: दिव्यांश सिंह पंवार, अर्जुन बाबुता
एयर राइफल महिला : सोनम उत्तम मसकार, तिलोत्तमा सेन
50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस पुरूष : चैन सिंह, अखिल श्योराण
50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस महिला : आशी चौकसी, निश्चल
एयर पिस्टल पुरूष: अर्जुन सिंह चीमा, वरूण तोमर
एयर पिस्टल महिला : रिदम सांगवान, सुरभि राव
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष : अनीश, विजयवीर सिद्धू