Delhi: सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील का अगस्त में एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन एक फीसदी बढ़कर 23.16 लाख टन हो गया है।
पिछले साल इसी महीने में कंपनी का एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन 22.86 लाख टन रहा था, जेएसडब्ल्यू ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “एकीकृत कच्चे इस्पात उत्पादन में सालाना आधार पर एक फीसदी की वृद्धि हुई है।”
कंपनी ने अपने भारतीय परिचालन से अगस्त में 22.49 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया। ये पिछले वर्ष इसी महीने के 22.15 लाख टन से दो फीसदी ज्यादा है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि “भारतीय परिचालन में मासिक कच्चे इस्पात का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले दो फीसदी ज्यादा रहा और क्षमता उपयोग 91 प्रतिशत रही।”
जेएसडब्ल्यू स्टील अमेरिका- ओहियो ने समीक्षाधीन माह में 0.67 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया, जो अगस्त, 2023 में उत्पादित 0.71 लाख टन की तुलना में कम है, जेएसडब्ल्यू स्टील, 24 अरब डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू समूह का प्रमुख कारोबार है।