Bhopal: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के आठ जिलों में बारिश की रेड अलर्ट जारी किया है, आईएमडी के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस मानसून में अब तक 1,471.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से करीब 14 प्रतिशत ज्यादा है।
आईएमडी ने मध्य प्रदेशष में अगले दो दिनों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है, आईएमडी के भोपाल केंद्र ने कहा कि राज्य में एक जून से 11 सितंबर के बीच 1,471.8 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 14 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें पिछले 24 घंटों में हुई 61.6 मिमी बारिश शामिल है। आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शहडोल और सागर में ज्यादातर जगहों पर बारिश हुई।
पिछले 24 घंटों के दौरान सागर जिले के शाहगढ़ में सबसे ज्यादा 300 मिमी बारिश दर्ज की गई। बुलेटिन के मुताबिक श्योपुर कला, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों में बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा नीमच, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और मालवा क्षेत्र के कई हिस्सों में भी बाढ़ की संभावना है। आईएमडी भोपाल केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि मध्य प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्से में अगले 72 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक बी. एस. यादव ने बताया कि “एक बहुत कम दबाव वाला क्षेत्र नॉर्थ-ईस्ट मध्य प्रदेश पर आया हुआ था, जो अभी भी बना हुआ है। जिसकी वजह से अच्छे से उत्तर प्रदेश में उथल-पुथल कर रहा है और आगे तेजी पकड़ने के बाद आगे यूपी के और हिस्से में जाएगा। इसकी वडह से अच्छी खासी बारिश के चांस बने हुए हैं। उसके लिए जो अनुमान लगाया गया है, देखेंगे आप लगभग अपने जो सेंट्रेल एमपी के जो आठ जिले हैं वहां भारी बारिश का, बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जहां वर्षा 21 सेंटीमीटर से ज्यादा हो सकती है और भी कई जगह है जहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी बजे जो प्रदेश के जिले हैं वहां मध्य प्रदेश के वहां पर येलो अलर्ट जारी किया है। जहां भारी वर्षा हो सके और वर्षा की गति अगले तीन-चार दिन ऐसे ही बनी रहेगी।”