Madhya Pradesh: लगातार भारी बारिश से जबलपुर में हालात बिगड़े, बरगी डैम के छह गेट और खोले

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रात से लगातार हो रही बारिश से हालात काफी बिगड़ गए हैं, बारिश की वजह से नर्मदा नदी के साथ साथ नहर-नालों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है, संजीवनी नगर थाना इलाके में मेडिकल के पास बच्छखेड़ा तालाब से जुड़े नाले में एक शख्स का शव मिला।

अंजलि उदेनिया, प्रभारी, संजीवनी नगर थाना यह जो डेड बॉडी मिली है, इसी नाले से मिली है। ये नाला मेडिकल की तरफ से आता है। कल रात को बहुत बारिश हुई है, तो लगता है कि उसी तरफ से बहकर आ गई है। करीब 45-50 की उम्र का व्यक्ति है। नाम अभी पता नहीं है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। मंडला, डिंडोरी और जबलपुर में भारी बारिश की वजह से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। हालात इस कदर खराब हैं कि इस सीजन में पहली बार बुधवार को बरगी डैम के 17 गेट खोलने पड़े, डैम की कुल क्षमता से भी ज्यादा जलस्तर होने पर डैम के अधिकारियों से और गेट खोलने की अपील की गई थी।

तेज वाटर फ्लो की वजह से निचले इलाकों में बने नर्मदा के घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। एहतियातन नरसिंहपुर, सिवनी, नर्मदापुरम और खंडवा जिले समेत सभी निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को नर्मदा घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिला प्रशासन की टीम इलाकों में गश्त भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *