Mumbai: मुंबई के विले पार्ले में बाल गोपाल मित्र मंडल 37 सालों से गणेश उत्सव मना रहा है, हर साल गणेश मंडल अपने पंडाल में नई थीम पेश करता है, ज्यादातर जनहित से जुड़े मुद्दों को गणेश मंडल प्रमुखता से उठाता है, इस साल भगवान गणेश की 23 फुट की मूर्ति मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों और इस्तेमाल किए जा चुके टिशू पेपर से बनाई गई है।
बाल गोपाल मित्र मंडल के सदस्य सुनील मयेकर ने बताया कि “37 साल से हम लोगों का पंडाल गणेश उत्सव मना रहा है उसमें से 17 साल देखेंगे तो कागज की बनी हुई मूर्ति, हम गणेश भक्त लोगों के सामने नया मैसेज लेकर जा रहे हैं। बाल गोपाल मित्र मंडल हर साल कोई ना कोई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, क्या आदमी को एक मैसेज मिले गणेश भक्तों को एक मैसेज मिले उस तरीके से हमारा गणेश मंडल काम कर रहा है।
इसके साथ ही कहा कि “यह टाइम साइबर क्राइम के ऊपर जो मोबाईल पर चोरी हो रही है और उसे कैसे रोकना चाहिए? आज पढ़े-लिखे आदमी समझ सकते हैं कि क्या हो रहा है और क्या नहीं हो रहा है, लेकिन जो नहीं जानते हैं वो सीधा अपना ओटीपी नंबर, आधार कार्ड नंबर सामने वाले को दे देते हैं और उसके ऊपर उनके बैंक में जो पैसा है वो भी निकल गए। चोरी भी हो रही है ये थोड़ा सा दिखाने की कोशिश हम लोगों ने की है।
मूर्ति में बप्पा के वाहन मूषक हैं जो इस तरह से दिखाए गए हैं जैसे वे बप्पा को कहीं ले जा रहे हैं, पंडाल में एक फिल्म और लाइट-एंड-साउंड शो साइबर क्राइम के बारे में भी श्रद्धालुओं को जानकारी देता है। इसमें साइबर क्राइम से बचने के सभी उपाय बताए जाते हैं, इस बार गणेश मंडल ने बप्पा की मूर्ति का नाम ‘मुंबई चा पेशवा’ यानी ‘मुंबई के प्रधानमंत्री’ रखा है।