Kandivali Express: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के कांदिवली वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर आकुर्ली ब्रिज का उद्घाटन किया। पीयूष गोयल ने कहा कि “मुझे बहुत खुशी है कि 10 सितंबर को हमारी सरकार बनने के मात्र 100 दिनों में राज्य और केंद्र में हमारी डबल इंजन सरकार ने ये काम पूरा कर दिया है और ये सड़क सुबह से ही काम करने लगेगी और लोगों को ट्रैफिक से राहत देगी।”
कंस्ट्रक्शन की वजह से यहां लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि “मुझे बड़ा आनंद है कि समयबद्ध तरीके से आज 10 सितंबर को हमारे 100 दिन के अंदर, सरकार बनने के 100 दिन के अंदर डबल इंजन की महायुति की सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने मिलकर इस काम को पूरा किया है। अब ये कल सुबह से ये रोज जनता की सेवा में आ जाएगी और पूरी तरह से ट्रैफिक की समस्या से और इसका इंपेक्ट पीछे दोनों दिशाओं में दूर-दूर तक है।”