Jammu Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले पूंछ के मेंढर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। इसमें जम्मू कश्मीर पुलिस, एसएसबी, सीआईएसएफ के जवान और अधिकारी शामिल हुए।
मार्च का उद्देश्य सुरक्षा बलों को उनकी नई तैनाती के दौरान इलाके के भौगोलिक और सामाजिक पहलुओं से रूबरू करना था, साथ ही इलाके के लोगों में सुरक्षा और शांति के लिए विश्वास पैदा करना है। फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीवाईएसपी मेंढर भूपिंदर कुमार ने किया, एसएचओ मेंढर और कई सीनियर अफसर भी इसमें मौजूद थे।
मेंढर डीएसपी भूपिंदर कुमार ने कहा कि “इसका परपस मेन यही है कि जो आपको पता ही है कि एक लेजिस्लेटिव असेंबली के इलेक्शन है और उसका प्रोसेस स्टार्ट हो चुका है। तो एक बहुत बड़ी डेमोक्रेटिक एक्सरसाइज की जा रही है और लोग भी इसमें काफी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। हमारी लोगों से ये ही अपील है कि वो प्रशासन से हर जगह में सहयोग करने की कोशिश करें और अगर वो सहयोग करेंगे तो काफी जगहों में पीसफुली और फेयर इसे करवाने की हम कोशिश करेंगे।
इसके साथ ही कहा कि कोई भी ऐसा लॉ एंड ऑर्डर का इंसीडेंट न हो। दूसरा है कि कोई भी एंटी-सोशल और एंटी नेशन एक्टिविटी पब्लिक के संज्ञान में आती है तो उसको वो तुरंत हमारे चाहे एसएचओ साहब हैं या हमारा कोई भी पुलिस का जो तंत्र है उसके संज्ञान में लाए और जितनी जल्दी वो लाएंगे उतनी जल्दी हम उसको निपरारा करने की कोशिश करेंगे।”