Paralympics: खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में खत्म हुए पेरिस पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए। इन पुरुस्कारों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख, रजत पदक विजेताओं को 50 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये दिए गए।
तीरंदाज शीतल देवी की तरह मिक्सड टीम इवेंट्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया, यहां पदक विजेताओं और पेरिस पैरालंपिक के बाकी प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में खेल मंत्री ने पदक विजेताओं को चैक सौंपे।
मांडविया ने 2028 लॉस एंजिलिस पैरालंपिक में ज्यादा पदक जीतने के लिए पैरा खिलाड़ियों को पूरा समर्थन और सुविधाएं देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि “देश पैरालंपिक और पैरा खेलों में आगे बढ़ रहा है। 2016 में चार पदकों से भारत ने तोक्यो में 19 पदक, पेरिस में 29 पदक जीते और 18वें नंबर पर रहा।”
मांडविया ने कहा कि ‘‘हम अपने सभी पैरा खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देंगे ताकि हम 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में और ज्यादा पदक और स्वर्ण पदक जीत सकें।’’
सुमित और नवदीप के अलावा ट्रैक और फील्ड के बाकी स्वर्ण विजेता ऊंची कूद के खिलाड़ी प्रवीण कुमार, क्लब थ्रो खिलाड़ी धर्मबीर नैन और तीरंदाज हरविंदर सिंह को भी खेल मंत्री से चेक मिले। सरकार पहले ही स्वर्ण विजेता अवनि लेखरा सहित\ निशानेबाजों और स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार जैसे बैडमिंटन खिलाड़ियों को पिछले हफ्ते स्वदेश लौटने पर सम्मानित कर चुकी है और इसलिए वे मंगलवार के समारोह में मौजूद नहीं थे।