New Delhi: सिख कम्युनिटी के बारे में राहुल गांधी का बयान पूरी तरह से गलत है- मंत्री हरदीप सिंह पुरी

New Delhi: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने अमेरिका में सिख समुदाय के बारे में राहुल गांधी के दिए बयान पर कहा कि राहुल गांधी को असल चीजों का पता नहीं है। उन्होंने कहा कि “नहीं, पहली बात तो उन्होंने (राहुल गांधी) जो कही है सिख कम्युनिटी के बारे में, इट्स फैक्चुली इनकरेक्ट। नो मेंबर्स ऑफ सिख कम्युनिटी, भारत के अंदर या हमारे किसी विदेश में कभी सिख मेंबर को कहा गया कि पगड़ी नहीं पहन सकते हैं। ये कहां कहा गया, आई एम नॉट अवेयर ऑफ एनीथंग, ऐसा कहां कहा गया है कि सिख पगड़ी नहीं पहन सकते? मुझे ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है, मुझे नहीं पता कि उन्हें इस तरह की बातें वो कहां से कहते हैं।

इसके साथ ही कहा कि यह हकीकत से अलग है, वो देश की निंदा कर रहे हैं, हमारे लॉ एंड ऑर्डर की निंदा कर रहे हैं, हमारी इलेक्ट्रोरल पॉलिसी की निंदा कर रहे हैं और वो सिख कम्युनिटी के बारे में बोल रहे हैं। अगर सिख कम्युनिटी को कभी डर लगा है तो उनके फादर साहब के समय में, जब तीन हजार हमारे मेंबर को किल किया गया। जब आपकी ग्रैंड मदर ने दरबार साहिब पर हमला किया था और यदि आप संविधान की बात करते हैं तो संविधान खतरे में था क्योंकि आपने कई बार धारा 356 का इस्तेमाल किया था। आपने जून 1975 में इमरजेंसी लगाया था, वो लोकतंत्र के लिए असली खतरा था और अब ये लोकतंत्र और संविधान के चैंपियन बनने की कोशिश कर रहे हैं।”

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि “नहीं, पहली बात तो उन्होंने (राहुल गांधी) जो कही है सिख कम्युनिटी के बारे में, इट्स फैक्चुली इनकरेक्ट। नो मेंबर्स ऑफ सिख कम्युनिटी, भारत के अंदर या हमारे किसी विदेश में कभी सिख मेंबर को कहा गया कि पगड़ी नहीं पहन सकते हैं। ये कहां कहा गया। आई एम नॉट अवेयर ऑफ एनीथंग। ऐसा कहां कहा गया है कि सिख पगड़ी नहीं पहन सकते? मुझे ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि उन्हें इस तरह की बातें वो कहां से कहते हैं। ये हकीकत से अलग है। वो देश की निंदा कर रहे हैं, हमारे लॉ एंड ऑर्डर की निंदा कर रहे हैं, हमारी इलेक्ट्रोरल पॉलिसी की निंदा कर रहे हैं और वो सिख कम्युनिटी के बारे में बोल रहे हैं। अगर सिख कम्युनिटी को कभी डर लगा है तो उनके फादर साहब के समय में, जब तीन हजार हमारे मेंबर को किल किया गया। जब आपकी ग्रैंड मदर ने दरबार साहिब पर हमला किया था और यदि आप संविधान की बात करते हैं तो संविधान खतरे में था क्योंकि आपने कई बार धारा 356 का इस्तेमाल किया था। आपने जून 1975 में इमरजेंसी लगाया था, वो लोकतंत्र के लिए असली खतरा था और अब ये लोकतंत्र और संविधान के चैंपियन बनने की कोशिश कर रहे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *