Rajasthan: बीकानेर में भारत और अमेरिका की जॉइंट एक्सरसाइज का बीसवां एडिशन शुरू

Rajasthan: भारत और अमेरिका के जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज का बीसवां एडिशन बीकानेर के विदेशी ट्रेनिंग नोड, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हो गया है, दो देशों के बीच सबसे बड़े जॉइंट मिलिट्री ट्रेनिंग में से एक मानी जाने वाली वार प्रैक्टिस सालाना द्विपक्षीय सेशन है।

दोनों सेनाओं के अधिकारियों और सैनिकों का मानना ​​है कि इस जॉइंट एक्सरसाइज से दोनों सेनाओं को मजबूती मिलेगी। इस साल की वार प्रैक्टिस में भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच खास तौर पर टेक्निकल ट्रेनिंग पर फोकस है, यह जॉइंट एक्सरसाइज 24 सितंबर तक चलेगी।

भारतीय सेना दल बटालियन कमांडर ने कहा कि “आज से 20 साल पहले यानी 2004 में इस अभ्यास का पहला संस्करण मणिपुर में आयोजित किया गया था और मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि उस दौरान मेरी बटालियन ने ही उस अभ्यास में भाग लिया था। अब 20 साल बाद हमें फिर ये मौका मिला है। इस अभ्यास के माध्यम से हम सीखेंगे कि संयुक्त अभियान कैसे चलाया जाता है और लाइव फायरिंग के दौरान एक पैदल सेना बटालियन कैसे चलती है और कैसे काम करती है। ये अभ्यास सेनाओं के बीच हमारे द्वारा साझा किए जाने वाले बंधन को और मजबूत करेगा।”

इसके साथ ही अमेरिका के डिप्टी कमांडर 11 एयरबोर्न डिवीजन ब्रिगेडियर जनरल थॉमस बर्क ने बताया कि ” जब हम युद्ध अभ्यास की 20वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, तो ये हमारी दोनों सेनाओं के लिए साथ में ट्रेनिंग के अलावा, सांस्कृतिक अभ्यासों के जरिए सेनाओं के रूप में एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानना भी है। युद्ध अभ्यास वह जगह है, जहां हम हकीकत में उन खास क्षमताओं को बना पाते हैं जो हमारी दोनों सेनाएं साझा करती हैं, इसलिए हम साथ में ट्रेनिंग का इंतजार कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *