Haryana: हरियाणा में 40 फीसदी या उससे ज्यादा विकलांगता वाले दिव्यांग वोटर विधानसभा चुनावों में घर से ही वोट डाल सकेंगे, चुनाव आयोग ने इन वोटरों के लिए वोट फ्रॉम होम की सुविधा दी है।
चुनाव आयोग के इस फैसले का दिव्यांग समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया है, सिर्फ दिव्यांग ही नहीं बल्कि 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के वोटर भी घर से ही वोट डाल सकेंगे। भिवानी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के मुताबिक वोट फ्रॉम होम के लिए इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
वोट फ्रॉम होम का काम पांच अक्टूबर से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि पांच अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग होनी है जिसके नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे, सुभाष चंद्र, दिव्यांग वोटर “सरकार ने फैसला लिया है कि बुजुर्ग लोगों, विकलांग लोगों या जो लोग किसी कारण से चल नहीं सकते, उन्हें घर से वोट देने का अधिकार दिया जाना चाहिए और ऐसा करके सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।”
भिवानी रिटर्निंग ऑफिसर महेश सैनी ने कहा कि “भारत निर्वाचन आयोग ने 85 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांग जनों के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की है, इसके तहत हमने सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को निर्देश दिया है कि वह बूथवार उन सभी लोगों के घर जाएं और हमारे फॉर्म 12 डी के माध्यम से सहमति पत्र लें और यदि कोई इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है, तो वह अपना सहमति पत्र दे।