Jammu: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जम्मू उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने पर्चा भरने से पहले पूजा की। उन्होंने कहा कि “जनता का भी मुझे लगता है कि इस बार मन बना हुआ है कि हमने मुख्यमंत्री बनाना है और बीजेपी की सरकार बनानी है। ये सोच जम्मू के लोग और कश्मीर के लोग लेकर चल रहे हैं।”
जम्मू पश्चिम से चुनाव लड़ रहे अरविंद गुप्ता ने भी जीत का भरोसा जताया। वहीं कठुआ एससी सीट से बीजेपी के भारत भूषण ने केंद्र शासित प्रदेश के विकास के लिए लोगों से पार्टी को वोट देने की अपील की।
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी। बीजेपी उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने कहा कि “जनता जनार्दन का आशीर्वाद सामने आएगा। तैयारी तो मुझे लगता है संगठन और हर कार्यकर्ता जो है उसने भरपूर प्रयास किया है, जनता का भी मुझे लगता है कि इस बार मन बना हुआ है कि हमने मुख्यमंत्री बनाना है और बीजेपी की सरकार बनानी है। ये सोच जम्मू के लोग और कश्मीर के लोग लेकर चल रहे हैं।”
इसके साथ ही बीजेपी नेता भारत भूषण ने बताया कि “बीजेपी के हर उम्मीदवार का समर्थन करें ताकि राज्य का विकास हो सके और बेहतर जम्मू कश्मीर के लिए बीजेपी के घोषणापत्र को लागू किया जा सके।”