Kanpur: उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास ट्रेन हादसा टल गया, यह घटना अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर बर्राजपुर और बिल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच हुई। कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे एलपीजी गैस सिलेंडर से टकरा गई। आनन-फानन में लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। मौके से पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध बैग भी बरामद किया गया, खबर मिलते ही रेलवे पुलिस और लोकल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखने से साफ जाहिर होता है कि ट्रेन को उड़ाने की कोशिश थी, जोकि नाकाम हो गई।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरीश चंद्र ने बताया कि “रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि प्रयागराज से आ रही और भिवानी जा रही ट्रेन इस इलाके से गुजर रही है और लोको पायलट ने पटरियों पर एक गैस सिलेंडर देखा और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। ट्रेन सिलेंडर से टकराई और पटरी से नीचे गिर गया। ट्रेन काफी देर तक रुकी रही और आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।”