Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।अधिकारियों ने जानकारी दी। जिला प्रशासन के मुताबिक मोहतारा गांव में हुई जब लोग खेत में काम कर रहे थे, शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हुए थे, तभी बिजली गिरी।
मृतकों की पहचान मुकेश उम्र 20 साल, टंकर साहू उम्र 30 साल, संतोष साहू उम्र 40 साल, थानेश्वर साहू उम्र 18 साल, पोखराज विश्वकर्मा उम्र 38 साल, देव दास उम्र 22 साल और विजय साहू उम्र 23 साल के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए गए है।
बलौदाबाजार सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी ने कहा कि “ग्राम मोहतारा में ग्रामीण लोग एक पेड़ के नीचे छांव में पानी गिरने के कारण रुके हुए थे, ऐसा पता चला है। वहां पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे सात लोगों की वहीं पर मौत हो गई और चार लोग हमारे पास आए हैं जिनको तकलीफ नहीं है लेकिन हम लोग उन्हें भर्ती करके एहतियातन रखे हुए हैं। जिन सात लोगों की मौत हुई है उनका हम अभी पोस्टमार्टम करवाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनके शव को परिजनों को दे सकें। जो चार लोग भर्ती हैं उनके निगरानी में रखेंगे, वैसे वो खतरे से बाहर हम लोगों को लग रहे हैं अभी।”
इसके साथ ही एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि “ग्राम मोहतारा में साढ़े तीन बजे के आसपास कई लोग बैठे हुए थे, पानी बरसने की संभावना थी तो तालाब के किनारे बैठे हुए थे। आकाशीय बिजली गिरी तो उसमें सात लोग मौके पर भी खत्म हो गए और चार लोग घायल हैं, जिनको अभी भर्ती कराया गया है। अभी उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, बारी-बारी से पोस्टमार्टम कराने के बाद घर वालों को सुपुर्द करने की हम लोग इच्छा रखते हैं। तत्काल उन्हें घर भी पहुंचा दिया जाएगा।”