Mumbai: लालबाग चा राजा के दरबार में श्रद्धालुओं ने चढ़ाए आभूषण और नकदी

Mumbai: मुंबई के मशहूर लालबाग चा राजा के दरबार में रविवार को गणेश उत्सव के दूसरे दिन दान की गिनती शुरू हुई। मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों के अलावा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महानगर सहकारी बैंक के कर्मचारियों और सलाहकारों ने दान की गिनती की।

मंदिर के कोषाध्यक्ष के मुताबिक अब तक श्रद्धालुओं ने कैश, विदेशी मुद्रा और आभूषणों का दान दिया है। कोषाध्यक्ष मंगेश दलवी ने कहा कि “दान पेटी में जो दान डाला है उसको गिनने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारी, जीएस महानगर के कर्मचारी, जो हमारे सम्मानीय सलाहकार हैं वो हैं और मेरा स्टाफ है 70 से 80 लोगों का स्टाफ रहता है वो पैसा गिनने के लिए और वो जो दिनभर जो गिनते हैं वो शाम को बैंक में जमा करते हैं हम लोग।”))

गणेश उत्सव के दौरान मुंबई के सबसे मशहूर गणेश पंडालों में से एक ‘लालबाग चा राजा’ के दर्शन के लिए रोजाना लाखों श्रद्धालु आते हैं, 10 दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव सात सितंबर से शुरू हुआ है। इस मौके पर घरों और पंडालों में बप्पा की मूर्ति की स्थापना की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *