McLeodganj: मैक्लोडगंज में दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए खास प्रार्थना

McLeodganj: हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में बौद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए खास प्रार्थना का आयोजन किया गया। पांच दिनों तक चला ये कार्यक्रम खत्म हुआ। निर्वासित तिब्बती सरकार के सांसदों के साथ-साथ बौद्ध धर्म को मानने वाले हजारों लोगों और सैलानियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस खास प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन अरुणाचल प्रदेश के तवांग के लोगों ने किया था। प्रार्थना कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के मुताबिक दलाई लामा ने निर्वासन के बाद भारत आने को लेकर अपनी राय रखी। प्रार्थना कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ लगभग 1500 लोग मैक्लोडगंज पहुंचे थे।

नामग्यान डोलकर, निर्वासित तिब्बती सरकार के सांसद “हर एक प्रति या कोई भी है जो बौद्ध है वो सब ये चाहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने कहा है कि वो 110 से ज्यादा (साल) तक रहेंगे। हम यही चाहते हैं कि वो इससे भी ज्यादा रहें। हम सब के लिए, सभी बौद्धों के लिए, पूरे विश्व के लिए एक एग्जांपल हैं, एक आइकॉन हैं तो हम सब के लिए वो जितना भी ज्यादा वो हेल्दी रहें, हम सब के लिए वो उतना अच्छा होगा। हमारी तो प्रार्थना यही है कि वो हमारे साथ बहुत सालों तक और रहे।”

तेनजिंग जिगदल, निर्वासित तिब्बती सरकार के सांसद “उन्हें जिन चीजों की याद आई उनमें से एक ये थी कि जब उन्होंने पहली बार भारत में निर्वासन में कदम रखा था तो वो अरुणाचल प्रदेश से होकर आया था।उन्होंने उसे वाकई बहुत यादगार तरीके से याद किया, इसलिए मुझे लगता है कि ये कुछ ऐसा है जो हम सभी के लिए और अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए भी बहुत यादगार है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *