Bhopal: गणेश उत्सव से पहले मध्य प्रदेश के भोपाल में अयोध्या के नए राम मंदिर में लगी राम लला की मूर्ति जैसी भगवान गणेश की मूर्तियों की काफी मांग है। दुकानदारों का कहना है कि श्रद्धालु कई तरह की गणेश मूर्तियों की खरीददारी कर रहे हैं, लेकिन इस साल ज्यादातर लोग खास तौर पर राम मंदिर की थीम पर तैयार की गई मूर्तियों की मांग कर रहे हैं।
मूर्ति बनाने वालों का कहना है कि हर बार, साल के मुख्य आयोजन से जुड़ी थीम पर मूर्तियों की मांग बढ़ जाती है, 10 दिन का गणेश उत्सव शनिवार से शुरू हो रहा है, यह त्यौहार भगवान गणेश के जन्म की याद में मनाया जाता है। उत्सव के अंत में श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति को जल में विसर्जित कर देते हैं।
मूर्तिकार चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि “500 वर्षों के अंतराल के बाद भगवान रामलला रामजन्मभूमि पर विराजमान हुए और जो स्वरुप उनका विराजमान हुआ वो छवि हर भक्त के मन में समाहित हो गई है। इसलिए इस वर्ष गणेश उत्सव में भगवान गणेश का स्वरुप रामलला के स्वरुप के रुप में विराजमान है।”