Vinesh Phogat: भारत की पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने निजी कारणों का हवाला देकर भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया, जबकि उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं । विनेश ने एक्स पर लिखा कि “भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का यादगार और गर्व से भरा समय रहा”
वह उत्तरी रेलवे में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर यानी ओएसडी के पद पर कार्यरत थीं, उन्होंने आगे लिखा कि “मैने रेलवे की सेवा से खुद को अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के जुडे अधिकारियों को अपना इस्तीफा भेज दिया है ।’’
विनेश ने इस हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिससे उनके कांग्रेस में शामिल होने और अगले महीने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। विनेश ने लिखा कि “मैं रेलवे को देश की सेवा करने का मौका दिये जाने के लिये सदैव भारतीय रेलवे परिवार की शुक्रगुजार रहूंगी।’’
विनेश ने उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक को लिखे इस्तीफे में लिखा कि ‘‘ मैं अनुरोध करती हूं कि मैं विनेश , पत्नी सोमवीर राठी, इस समय उत्तर रेलवे खेल में ओएसडी के पद पर कार्यरत हूं, निजी कारणों और पारिवारिक हालातों की वजह से मैं इस पद पर अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर सकूंगी , इसलिए बिना किसी दबाव के इस्तीफा दे रही हूं” विनेश ने इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार करने का अनुरोध भी किया है।