Ujjain: मध्य प्रदेश में उज्जैन के आगर नाका इलाके में कूडा बीनने वाली महिला को शराब पिलाने के बाद कथित तौर पर रेप का वीडियो सामने आया है। कोतवाली इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने कहा कि “उसने उससे शादी करने का वादा किया, उसे शराब पिलाई और फिर उसके साथ बलात्कार किया। लोकेश बाद में मौके से भाग गया। महिला की शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।” पुलिस के मुताबिक वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और उसे प्रसारित कर दिया।
उज्जैन कोतवाली क्षेत्र पुलिस ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि “एक युवक था जोकि कोयला कलारी फाटक के पास उसको मिला था, जिसने उसे शादी का प्रलोभन दिया तुम्हारे साथ जिंदगी भर रहूंगा। तुम मेरे साथ रह लो और ऐसा करके संबंधित ने उसको मदिरा पिला दी और नशे में उसके साथ गलत काम किया और उसके बाद उसको धमकी देकर भाग गया। महिला की शिकायत हमारे पास आई। एफआईआर दर्ज की गई है और संबंधित आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश किया है।”