Waqf board: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वक्फ बोर्ड ‘भूमि अतिक्रमण आंदोलन’ चला रही है। हिमाचल में बोर्ड की संपत्तियों की संख्या एक हजार बढ़ गई है।
गिरिराज सिंह ने शिमला में मस्जिद कंस्ट्रक्शन को लेकर चल रहे विरोध पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के रुख के बारे में कहा, “ओवैसी अगले ‘जिन्ना’ होंगे, वो आने वाले दिनों में देश को बांटने की साजिश रचेंगे।”
शिमला के संजौली में कथित तौर पर “अवैध” मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जेपीसी की मीटिंग चल रही है। जेपीसी की मीटिंगों से निकल के आई, शहरी मंत्रालय ने भी इस बात का उल्लेख किया है कि हर प्रोजेक्ट में वक्फ बोर्ड कह देती है कि मेरी जमीन है। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बोर्ड की लालच में वक्फ बोर्ड नाम की एक ऐसी जंतु पैदा कर दी जो जमीन हड़पो आंदोलन कर रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी वही था, हिमाचल की सरकार उसे सदन में कह रही है मंत्री कि पहले दो साल में एक हजार उनकी संपत्ति बढ़ गई, एक हजार से ज्यादा, पहले पांच हजार संपत्तियां थी नंबर में, अब इतने हो गए। तो ये कोई मुर्गी तो है नहीं जो अंडा दे रही वक्फ बोर्ड जमीन की ये अवैध कब्जा वाली है और ओवैसी जैसे लोग कह रहे हैं मैं विरोध करूंगा, ओवैसी आने वाले दिनों में वो दूसरे जिन्ना का रूप लेंगे, भारत को तोड़ने की साजिश करेंगे।”