Bihar: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की झूठी उम्मीद देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और वे दोबारा धारा 370 वहां लागू करना चाहते हैं।
माझी का ये बयान राहुल गांधी का एक जनसभा में दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनका इंडिया गठबंधन विधानसभा चुनाव जीतता है तो जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दे दिया जाएगा।
मांझी शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के गया में थे। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का कहना है कि चुनाव है कश्मीर में, तो चुनाव में कश्मीर के लोगों को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार की बात कर रहे हैं। हम समझते हैं कि वो कुछ नहीं करेंगे, वो 370 की धारा को पुन: वहां पर लागू करना चाहते हैं।
इसके साथ ही कहा कि वे लोग ऐसे लोग हैं जो पाकिस्तान परस्ती लोगों के साथ हाथ मिलाया है और अगर खुदा न खास्ता, ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन अगर उन लोगों के गठबंधन की सरकार आ गई तो कश्मीर हमारा पाकिस्तान में चला जाएगा और उसके प्रतिपादक राहुल गांधी जी हैं।