Delhi: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की दिल्ली वार्ड समिति के लिए चुनाव, एजेंसी के मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया। वर्ष 2022 में एमसीडी के एकीकरण के बाद काफी समय से लंबित चुनाव पहली बार हो रहा है, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनैतिक गतिरोध के कारण चुनाव नहीं हो सका और मामला अदालत में विचाराधीन था।
दोनों पार्टियों में टकराव की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने मध्य दिल्ली में स्थित सिविक सेंटर में और उसके आस-पास सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। मौके पर पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी को तैनात किया गया हैं, इस चुनाव में पार्षद 12 क्षेत्रीय स्तर की वार्ड समितियों में से 10 के लिए एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और एमसीडी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली संस्था स्थायी समिति में एक-एक सदस्य को चुनने के वास्ते वोट करेंगे।
नगर पुलिस अधीक्षक और केशव पुरम, दो जोन में वार्ड समितियों के गठन के लिए चुनाव नहीं होंगे क्योंकि बीजेपी और एएपी ने नामांकन नहीं किया है। एमसीडी के सभी जोन के दो क्लस्टर में एकसाथ वोटिंग होगा जबकि पांच जोन में पार्षद एकसाथ वोट करेंगे, वहीं बाकी जोन में अलग- अलग मतदान होगा।
एमसीडी के रोहिणी जोन, नजफगढ़ जोन, पश्चिम जोन, दक्षिण जोन और मध्य जोन में वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच हंसराज गुप्त ऑडिटोरियम में एजेंसी के मुख्यालय के प्रथम तल पर है। बाकी पांच जोन – करोल बाग, शाहदरा दक्षिण, शाहदरा उत्तर, सिविल लाइंस और नरेला में सत्य नारायण बंसल ऑडिटोरियम में दूसरे मंजिल पर इसी समय में वोटिंग है, दोनों दलों के पार्षदों ने चुनाव सुचारू रूप से संपन्न होने की उम्मीद जताई है।
बीजेपी पार्षद योगेश वर्मा ने कहा कि हमें पूरा विश्वास हे कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होगा और वार्ड समिति का गठन किया जाएगा। बीजेपी पार्षद रितु गोयल ने कहा कि “उम्मीद तो मैं भी कर रही हूं शांतिपूर्ण होने चाहिए। क्योंकि स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन वगैरह बनना बहुत आवश्यक है। अगर ये नहीं बनेंगे तो कैसे विकास कार्य होंगे। आज निगम का सारा काम ठप पड़ा है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि जब आदमी आदमी पार्टी नहीं चाह रही। इसलिए ये विषय भी आया था कि प्रीसाइडिंग ऑफिसर नहीं है, लेकिन फिर घोषणा हुई है कि डीसी जो है, बनेंगे पीठासीन अधिकारी तो चुनाव होने चाहिए और हम तो चाहते यही है कि शांति हो, विकास कार्य हो और दिल्ली की जनता हर हाल में खुश रह सकें और उनके काम हो सकें।”
बीजेपी पार्षद रेखा गुप्ता ने कहा कि “आज पौने दो साल से दिल्ली नगर निगम ठप पड़ी है। स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनी जोन्स नहीं बनें। ऐसा कभी भी एमसीडी के इतिहास में नहीं हुआ क्योंकि इनकी नीयत ही नहीं है। एक अकेली अधिकारी बन कर बैठ जाएं मेयर और पूरी पॉवर अपने पास रखें किसी को बजट ना दें। कोई काम ना हो, एक-एक छोटी-छोटी चीज के लिए दिल्ली तरसती रहें। निगम पार्षद परेशान रहें ये केवल इन्हीं के राज में हो सकता है और आज भी उनकी नियत नहीं है कि चुनाव हो इसलिए उन्होंने प्रीसाइडिंग ऑफिसर नहीं दिया जोकि काम संवैधानिक है।”