Bhadohi: गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा नजदीक आते ही पश्चिम बंगाल के कारीगर उत्तर प्रदेश के भदोही में भगवान गणेश और मां दुर्गा की मूर्तियों को तैयार करने में जुट गए हैं।
पीढ़ियों से इस काम में जुटे कारीगरों के मुताबिक वो पिछले 10 साल से वे न सिर्फ भदोही बल्कि पड़ोसी जिलों में भी मूर्तियां बना रहे हैं, प्रयागराज समेत दूसरे जिले के लोग तीज-त्योहार और पूजा के दूसरे मौकों पर मूर्ति खरीदने के लिए उनके पास भदोही पहुंच रहे हैं।
10 दिन तक चलने वाला गणेशोत्सव इस साल सात सितंबर से शुरू होगा। वहीं नवरात्रि और दुर्गा पूजा अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होंगी, देशभर में इन त्योहारों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कारीगरों का कहना है कि “छोटी मूर्ति जो घर के लिए बनाए वो लगभग दो हजार रुपये और सबसे बड़ी मूर्ति, स्टेंडर्ड मूर्ति पड़ेगा लगभग 20,000 से 25,000 रुपये है और बीच में जो है 10,000 से 15,000 रुपये की हैं।”