Sultanpur: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें पुलिस कांस्टेबल शैलेश राजभर घायल हो गए, तीन बदमाशों को भी गोली लगी है।
घटना उत्तर प्रदेश के कोतवाली नगर के गोड़वा चौकी के पास की है, पुलिस अधिकारी ने बताया तीनों बदमाशों की पहचान पुष्पेंद्र, सचिन और त्रिभुवन के रूप में हुई है। तीनों अमेठी जिले के रहने वाले है, घायल सिपाही और तीनों बदमाशों का इलाज सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है, पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों के पास से गहने, कैश और हथियार बरामद हुए हैं।
सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि “प्राथमिक सूचना मिली है आज रात करीब तीन-साढ़े तीन बजे के आस-पास तीन ऐसे लोग संदिग्ध मिले। इसके बाद सूचना थी कि पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की। पुलिस के ऊपर उन्होंने फायरिंग की, उसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग थी। तीन लोग उसमें गिरफ्तार हुए उनको गोली लगी। तीनों बदमाशों की पहचान पुष्पेंद्र सचिन और त्रिभुवन के रूप में हुई है। हमारे एक जवान सिपाही भी इसमें घायल हैं। इनका भी इलाज चल रहा है, आगे की जांच जारी है।