Air India: एयर इंडिया जल्द ही दिल्ली-लंदन हीथ्रो रूट पर फ्लाइटों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी, इसकी शुरूआत ए350 विमान से होगी।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की ट्रांसफॉर्नेशन की जर्नी शुरू की है। कंपनी ने A350-900 विमान के साथ दिल्ली और लंदन हीथ्रो रूट के बीच सेवाएं शुरू कीं, एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि इस रूट पर उड़ान दिन में दो बार संचालित की जाएगी।
ए350 विमान में बिजनेस में फुल-फ्लैट बेड के साथ 28 निजी सुइट्स, प्रीमियम इकोनॉमी में 24 सीटें और 264 इकोनॉमी सीटें हैं।
एयरलाइन के मुताबिक, वे जल्द ही दिल्ली-लंदन हीथ्रो रूट पर ए350 से शुरुआत करते हुए ऑन बोर्ड वाई-फाई की शुरुआत करेगी, इस साल की शुरुआत में घाटे में चल रहे एयर इंडिया ने ए350 विमानों को शामिल करना शुरू किया है।